शिमला 24 अगस्त 2025 (RHNN) : दो दिवसीय शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने स्टाफ सहित 23 अगस्त को हिमरी गांव में ही रात्रि ठहराव किया। सरकारी टूर के मुताबिक उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह जलोग में की गई थी लेकिन हिमरी पंचायत में मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उन्होंने घोषणा कि की रात्रि ठहराव इसी गांव में जिया लाल वर्मा के घर में करेंगे। मंत्री अपने स्टाफ के साथ इनके घर पर ही रुके और यही पर भोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ घर पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोगों के घरों में रात्रि प्रवास एक प्रयास है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत कर सकें। इसके साथ ही लोगों की समस्याओं से बेहतरीन तरीके से अवगत हो पाते हैं। मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के प्रति लोगों का काफी रुझान है क्योंकि लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा हो रहा है। जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस पंचायत में क्यालू-बरोटा सड़क बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलने लगा है। इस सड़क को अन्य मार्ग के साथ भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में 17 लाख रुपये उनके कार्यकाल से विभिन्न मदों में स्वीकृत हुए है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के तहत 8 करोड़ रुपए के कार्य चले हुए है। उन्होंने पंचायत की सड़कों के लिए विधायक निधि से 05 लाख रुपए देने की घोषणा की।