RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तिलोकमंच

इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने अनाडेल में आर्मी जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन

शिमला 09 अगस्त 2025 (rhnn) : इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने रक्षाबंधन के पावन पर्व को एक अनोखे और भावनात्मक तरीके से मनाते हुए, अनाडेल में तैनात आर्मी जवानों के साथ यह त्योहार मनाया।इस कार्यक्रम के माध्यम से उन वीर सैनिकों को सम्मान दिया गया, जो हर त्योहार पर अपने घर-परिवार से दूर रहकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्ष नेहा शर्मा ने कहा, “यह राखी उन भाइयों के नाम है, जो हमारी चारदीवारी से नहीं, बल्कि देश की सीमाओं से हमारी रक्षा करते हैं। हम समझ सकते हैं कि त्योहार के दिन घर पर न होने का एहसास कैसा होता है। जैसे हमारे भाई घर पर हमारा इंतज़ार करते हैं, वैसे ही आज हमारे भाई भी गर्व महसूस करेंगे कि उनकी बहनों ने उन सभी रक्षकों को रक्षा-सूत्र बांधा है, जो सबकी सुरक्षा करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि यह राखी क्लब की सदस्य गीता खरबंदा ने स्वयं बनाई है।

इस वर्ष की इनर व्हील थीम “Step Up & Lead by Example” को साकार करते हुए, क्लब सदस्यों ने 60 आर्मी जवानों को राखी बांधकर उनके समर्पण और बलिदान के प्रति आभार, प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। उन्हें हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। “आपकी हिम्मत, आपका बलिदान और आपका अनुशासन — ये सब हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। आप न केवल हमारे रक्षक हैं, बल्कि हमारे दिलों के भी सच्चे हीरो हैं।” इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नेहा शर्मा, क्लब संपादक नमिता अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अनीता गुप्ता, कामिनी ताहिम, सतविंदर कौर, नीलू सूद, सुरेंद्र गुजराल, अनीता भ्रांटा और गीता खरबंदा नीलम अग्रवाल उपस्थित रहीं।

Related posts