शिमला 04 अगस्त 2025 (rhnn) : डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती पूजा गोयल (2025-26) की दूरदर्शिता एवं नेतृत्व में ज़ोन-1 के सभी इनर व्हील क्लबों ने मिलकर एक विशेष प्रोजेक्ट मॉडल सेंट्रल जेल, कांडा (शिमला) में “इनर व्हील कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर” की स्थापना को इंडिया विज़न फाउंडेशन (संस्थापक: डॉ. किरण बेदी) के साथ संयुक्त सहयोग से सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। परियोजना का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को डिजिटल साक्षरता एवं कौशल विकास प्रदान कर उन्हें पुनः आत्मसम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ना। डिजिटल लिटरेसी सेंटर हेतु: CPU – 6 यूनिट, मॉनिटर – 5, LED – 1, स्मार्ट बोर्ड – 1, स्टूल – 10 दिए गए। महिला कैदियों हेतु स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सामग्री अंडरगारमेंट्स, चप्पल, टॉयलेट किट, सैनिटरी पैड उपलब्ध कराये गए ।
“एक सशक्त महिला वह नहीं होती जो कभी टूटती नहीं, बल्कि वह होती है जो साहस जुटाकर, आँसू पोंछकर हर गिरावट के बाद और भी मजबूती से खड़ी होती है।” क्लब की अध्यक्ष श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा: “यह पहल न केवल कैदियों को शिक्षित और सक्षम बनाएगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता कर, समाज की मुख्यधारा में पुनः शामिल होने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनुपम शर्मा (IPS) – डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, जेल एवं सुधार सेवाएं, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती पूजा गोयल , श्री सुशील के. ठाकुर – जेल अधीक्षक, श्री गोविंद – इंडिया विज़न फाउंडेशन प्रतिनिधि, क्लब की पूर्व चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट 308, वर्तमान में ज़ोनल काउंसलर (Zone 4) श्रीमती सीमा कपूर, पूर्व चेयरमैन 308 और जोनल काउंसलर जोन (1), संगीता त्रेहन,जोनल क्लब कॉर्डिनेटर रेनू शर्मा, तथा आई.एस.ओ पूनम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही।