मंडी/शिमला 23 सितंबर 2025 (RHNN) : आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद दिवस 2025 बड़े उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ जिला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल मंडी परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंडी ज़ोन के उपनिदेशक डॉ. राजन सिंह रहे। उन्होंने आयुर्वेद की प्राचीन एवं समग्र चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आयुर्वेद संतुलित जीवनशैली और प्राकृतिक स्वास्थ्य का सबसे बेहतर मार्ग है।
शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा रोगानुसार परामर्श और औषधियाँ भी वितरित कीं। साथ ही नागरिकों को आहार, दिनचर्या और योग के माध्यम से स्वास्थ्य बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य समाज में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।