RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

20वीं ऑल इंडिया शिगोकॉन गोजूरियो कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई दमदार प्रस्तुति

शिमला 28 सितंबर 2025 (RHNN) : 20वीं ऑल इंडिया शिगोकॉन गोजूरियो कराटे प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने कराटे के दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शोभा बॉलीवुड अभिनेत्री सिमरन शर्मा ने बढ़ाई, जो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। सिमरन शर्मा को इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा “बेस्ट टेलीविज़न एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश” और “सिने आचीवर” अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें 2025 का “अभिनेत्री ऑफ द ईयर” अवार्ड भी प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को मेडल वितरित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक फिटनेस के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक और स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने साझा किया कि उन्होंने चेल्सी स्कूल में पढ़ाई के दौरान ब्राउन बेल्ट तक कराटे में प्रशिक्षण प्राप्त किया, और उसके बाद सिने जगत में कदम रखा। प्रतियोगिता में सेनसाई पारस कुमार, सेनसाई विनोद भाकर, सेनसाई दिनेश ठाकुर, सेनसाई विनेश ठाकुर, सेनसाई अनिल ठाकुर, सेनसाई ममता, सेनसाई सुरेश वर्मा सहित अरविंद, भारत दास, धर्मेंद्र, मुकुल आदि मौजूद रहे और उन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि हिमाचल प्रदेश में कराटे जैसी खेल प्रतियोगिताओं का स्तर लगातार बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी इस खेल में भविष्य उज्ज्वल कर रही है।

Related posts