शिमला, 06 जनवरी 26 (RHNN) : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की माल रोड शाखा में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शाखा से जुड़े अभिकर्ताओं को बीमा योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अभिकर्ताओं को नवीन बीमा योजनाओं से अवगत कराना और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए प्रोत्साहित करना रहा।
इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार शर्मा ने की। उनके साथ शाखा प्रबंधक नितिन मन्हास, सहायक शाखा प्रबंधक मेघ राज शर्मा, सहायक शाखा प्रबंधक हिमांशु शर्मा, विकास अधिकारी मंदीप कंवर एवं विकास अधिकारी नरेश ओमी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अभिकर्ताओं को एलआईसी की विभिन्न जीवन बीमा योजनाओं, ग्राहकों को मिलने वाले लाभों और सेवा गुणवत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माल रोड शाखा ने अब तक 4800 पॉलिसियों में लगभग 24 करोड़ रुपये का प्रीमियम अर्जित कर हिमाचल प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि शाखा की मजबूत टीमवर्क और अभिकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
कार्यक्रम में शकुंतला राणा, अनिल कुमार, महेंद्र लाल वर्मा एवं संतोष कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही बताया गया कि विकास अधिकारी मंदीप कंवर की टीम 1000 पॉलिसियां कर पूरे हिमाचल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अभिकर्ताओं और अधिकारियों के बीच संवाद और अनुभव साझा किए गए।

