RHNN
Uncategorizedज़े बातट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सैंया भए कोतवाल …. अब डर काहे का

शिमला-27 मार्च (rhnn) : राजधानी शिमला के लक्कड़ शहर के नजदीक Auckland Tunnel के पास रोज जाम लग रहा है। पुलिस विभाग तैनात है पर फिर भी ऑथराइज पार्किंग करने वालों पर लगाम नहीं कसा जा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहाँ रोज तकरीबन 15 से 20 मिनट तक गाड़ियां पार्क की जाती है और इनका चालान नहीं किया जाता ।

बात भी सही है “ सैंया भए कोतवाल …. अब डर काहे का”। यदि यह गाड़ी किसी आम इंसान की होती तो शायद उसको क्रेन भी उठा कर ले जा सकती थी और तकरीबन 5000 के आसपास का चालान किया जा सकता था । परंतु यहां लगने वाली गाड़ियां किसी जान-पहचान वाले की हो सकती है , इसी वजह से इन गाड़ियों का चालान नहीं किया जाता ।

Related posts