RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

बारिश से गिरा घर , तीन लोगों की दबकर मृत्यु

शिमला-09 जुलाई (rhnn) : ठियोग विधानसभा क्षेत्र के मधावनी पंचायत के पनेवली गांव में बारिश से घर गिरा। पति, पत्नी और बेटे की दबकर मौत हो गई है।

घर में 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है, जिन्हें निकाल दिया गया है । परंतु अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है।

Related posts