शिमला-04 दिसंबर (rhnn) : राजधानी शिमला के सुन्नी में सोमवार सुबह दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शिमला के सुन्नी के कुठारघाट में एक पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें 12 लोग सवार थे, जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हुए हैं।चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। पुलिस ने सभी की शिनाख्त कर दी है जिसमें मृतकों के नाम
गुलाम असन गोरसी पुत्र जल्लालुदीन गोरसी गांव कुण्डवाल्टींगुनाई डा0 बारीपुरा कुण्ड तह० देवसर जिला गुलग्राम कश्मीर व उम्र 43 वर्ष
शबीर अहमद पुत्र श्री बशीर अहमद गांव कुण्डवाल्टींगुनाड़ डा0 बारीपुरा कुण्ड तह) देवसर जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर 19 वर्ष
फरीद दीदड़ पुत्र गुल्ला दीदड़ गांव कुण्डवाल्टींगुनाड़ डा0 बारीपुरा कुण्ड तह० देवसर जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर व उम्र 24
तालीब पुत्र शफी गांव कुण्डवाल्टीगुनाड़ डा0 बारीपुरा कुण्ड तह० देवसर जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर व उम्र 23 वर्ष
गुलजार पुत्र बशीर दिदड़ गाव ब्लटेंगुनाड़ डा0 कायलू तह० व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर व उम्र 30 वर्ष
मुस्ताक पुत्र गुलाम गांव ब्लटैगुनाड़ डा0 कायलू तहरी व जिला कुलगाम जम्नु कश्मीर व उम्र 30 वर्ष
घायलो के नाम व पते-
रणजीत कंवर पुत्र श्री प्रताप सिंह गांव शेठवी डा0 बसन्तपुर तहरी सुची जिला शिमला व उम्र 21 साल (चालक)
असलम चैंची पुत्र श्री स्माईल गांव व डा०, तह० बेरीनाग जिला अनन्तनाग जम्मू कश्मीर व उम्र 18 वर्ष
तालीब हुसैन पुत्र अब्दुल गनी दिदड़ गांव ब्लटेंगुनाड डा० तह) व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर व उम्र 21 वर्ष
आकाश कुमार पुत्र श्री ज्वाला सिंह गांव काल गन्दरसु डा० व तहरी विकासनगर जिला देहरादून उतराखण्ड व उम्र 16 वर्ष
अजय ठाकुर पुत्र श्री तिलक राज गांब देवी डा0 कांगू तहरी सुन्दरनगर जिला मण्डी हि० प्र० व उम्र 26 वर्ष
मन्जूर अहमद पुत्र श्री बशीर अहमद गांव ब्लटेगुनाह डा० काचंलू नहरी व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर व उम्र 17 वर्ष
वहीँ , सीएम सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यकर किया है। उन्होंने शोकग्रस्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम ने इस हादसे घायल हुए लोगों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की जाए।