RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री

चंबा/शिमला 30 अगस्त 2025 (RHNN) : चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलसुईं में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। आपदा से प्रभावित मार्ग की बहाली के लिए प्रशासन लगातार दिन-रात जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री ने मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कई स्थानों पर सड़कों की हालत बेहद खराब है, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।

सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शनिवार को लगभग 1200 श्रद्धालुओं को एचआरटीसी की बसों व निजी वाहनों से पठानकोट और करीब 200 श्रद्धालुओं को एचआरटीसी की बसों से कांगड़ा भेजा गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

Related posts