RHNN
Uncategorizedएजुटेन्मेंटकिड्स कार्नरट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तियुवात्मालोकमंच

हैदराबाद की सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू होंगे हिमाचल के 66 छात्र

शिमला 30 अगस्त 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश के पीएम श्री स्कूलों के 66 मेधावी छात्र-छात्राएं पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए हैदराबाद रवाना हुए। इस दल में हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के बच्चे शामिल हैं। छात्रों के साथ छह एस्कॉर्ट शिक्षक और जिला नोडल अधिकारी भी गए हैं। दल चंडीगढ़ से हवाई यात्रा कर हैदराबाद पहुंचा। यहां विद्यार्थी बी.एम. बिरला साइंस सेंटर, सालारजंग म्यूजियम, रामोजी फिल्म सिटी, लुंबिनी पार्क, हुसैन सागर लेक और चारमीनार जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे इन संस्थानों की शिक्षा व्यवस्था और महत्व के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक धरोहरों को करीब से देखकर इतिहास और वास्तुकला का जीवंत अनुभव हासिल करेंगे।

राज्य नोडल अधिकारी (पीएम श्री योजना) रविंदर सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत आयोजित यह भ्रमण विद्यार्थियों को अनुभव आधारित शिक्षा से जोड़ने का प्रयास है। इससे उन्हें नए दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा राज्य निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन और शिक्षा विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह भ्रमण 29 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेगा। विद्यार्थी इस शैक्षणिक यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे अपने जीवन का यादगार अनुभव मान रहे हैं।

गौरतलब है कि समग्र शिक्षा समय-समय पर ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करती रही है। इससे पहले प्रदेश के मेधावी छात्रों को कंबोडिया, सिंगापुर और जापान भी भेजा जा चुका है। शिक्षा मंत्रालय भी हिमाचल में समग्र शिक्षा के तहत उठाए जा रहे कदमों की सराहना कर चुका है। ऐसे भ्रमण छात्रों को वैश्विक शिक्षा व्यवस्था और देश की सांस्कृतिक विविधता से रूबरू कराते हुए व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।

Related posts