RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़नारी शक्तिलोकमंच

प्लास्टिक कचरे पर रोक की पहल, रोटरी क्लब शिमला ने संभाली जिम्मेदारी

शिमला 08 सितम्बर 2025 (RHNN) : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रोटरी क्लब शिमला और उसके पार्टनर्स ने द मिल्क बैग प्रोजेक्ट के तहत एक अहम कदम उठाया है। सोमवार को रोटरी टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने कुल 2415 धुले और सूखे दूध के पैकेटों के खाली पॉलिथीन बैग एकत्रित कर नगर निगम शिमला को सौंपे। इस मौके पर रोटरी क्लब शिमला के पदाधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पॉलिथीन कचरे को खुले में फैलने से रोकना और उसके सुरक्षित निस्तारण में सहयोग करना है। साथ ही, यह पहल लोगों को प्लास्टिक अपशिष्ट कम करने के लिए जागरूक करने का भी संदेश देती है।

रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया कि क्लब और उसके पार्टनर्स लगातार समाज हित में विभिन्न अभियान चलाते रहे हैं। द मिल्क बैग प्रोजेक्ट भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है, जिसके माध्यम से शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम शिमला ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि समाज के अन्य संगठन भी इसी तरह आगे आएं तो प्लास्टिक कचरे पर नियंत्रण पाने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts