शिमला 17 सितंबर 2025 (RHNN) : शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश ने अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्टॉल लगाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने सोटो का स्टॉल विजिट किया और अंगदान की बारीकियों को समझा। वही रिज मैदान पर सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित रक्तदान व अंगदान जागरूकता शिविर में युवाओं ने खासा उत्साह जता कर मरने के बाद अंगदान करने की शपथ ली। सेवा पखवाड़े के तहत सोटो आगामी 2 अक्टूबर तक अलग-अलग शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों में अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। सोटो के तहत अभी तक करीब 3200 लोगों ने आनलाइन माध्यम से अंगदान के शपथ पत्र भरे हैं। घर पर बैठे कोई भी व्यक्ति अंगदान के लिए शपथ पत्र भर सकता है। इसके लिए सोटो की वेबसाइट या सीधा www.notto.abdm.gov.in की वेबसाइट विजिट करें और आधार लिंक मोबाइल नंबर के जरिए अपनी कुछ निजी जानकारी भरकर अंगदान का शपथ पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।