शिमला 04 अक्टूबर (RHNN) : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटन और साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को साइकिलिंग चैलेंज-2025 का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक रिज मैदान से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर नरेश चौहान ने कहा कि यह आयोजन न केवल युवाओं को फिटनेस और साइकिलिंग के प्रति प्रेरित करेगा, बल्कि स्वच्छ और नशामुक्त समाज का संदेश भी देगा। उन्lहोंने कहा कि आने वाले दिनों में जुनगा में एक बार फिर पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को नई दिशा मिलेगी।
नरेश चौहान ने सैलानियों को हिमाचल आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है और यहां के लोगों का आतिथ्य अनुभव करने योग्य है। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग जैसे आयोजन प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी नई ऊर्जा देंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगसाइकिलिंग चैलेंज के ज़रिए नशामुक्त और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया जा रहा है। यह पहल पर्यटन और साहसिक खेलों दोनों को एक साथ बढ़ावा दे रही है। हिमाचल प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है, सैलानी निश्चिंत होकर यहां आएं।” उन्होंने कहा कि ग्लाइड-इन संस्था लगातार साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है और इस तरह के आयोजन हिमाचल को पर्यटन मानचित्र पर और अधिक पहचान दिला रहे हैं।