RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

संजौली में फिंकवाई 33 किलो खराब मिठाइयां

शिमला 17 अक्टूबर (RHNN) : भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की टीम ने संजौली, ढली, मशोबरा और कामधेनु का हाई कोर्ट में लगे मिठाइयों की स्टाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संजौली में 33 किलोग्राम खराब मिठाइयां फिंकवाई गई। इसमें 10 किलोग्राम पेठा, 10 गुलाब जामुन, 12 किलोग्राम रसगुल्ले और 01 किलोग्राम चमचम मिठाई शामिल रही।

वही अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा की अगुवाई में भी टीम ने शोघी बाजार में मिठाई की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की टीम ने शहर के विभिन्न मिठाई की दुकानों से सैंपल भी भरें है। टीम में फ़ूड सेफ्टी अफसर शिमला शहरी डॉ सुनील शर्मा और उनके सहयोगी चरण दास शामिल रहे।

Related posts