RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

न्यूजीलैंड से मुक्त व्यापार समझौता , देश विरोधी : कुलदीप सिंह राठौर

शिमला, 24 दिसंबर 25 (RHNN) : शिमला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने न्यूजीलैंड से मुक्त व्यापार समझौते,एफटीए के तहत सेब पर 50 फीसदी आयात शुल्क कम करके इसे 25 प्रतिशत करने के भारत के फैंसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि यह फैंसला पूरी तरह देश विरोधी व देश के सेब उत्पादकों के खिलाफ है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री स्वदेशी की बाते तो बार बार करते है पर विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क कम करना विदेशी आयात को बढ़ावा देने के साथ साथ देश के सेब उत्पादकों का गला घोंटने के बराबर है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि यह फैंसला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के सेब उत्पादकों के हितों की रक्षा करने की बड़ी बड़ी घोषणाएं करके गए थे,पर वह आज दिन तक सब झूठी साबित हुई।

राठौर ने कहा है कि प्रदेश में सेब की पांच हजार करोड़ की आर्थिकी है, अब इस नए फैंसले से इस आर्थिकी पर विपरीत असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले ही सेब के उत्पादन लागत बढ़ने व सूखे की स्थिति से सेब बागवानों को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है और अब विदेश से आने वाले सेब के आगे देश व प्रदेश के सेब की सही कीमत न मिलने से बागवानों पर विपरीत असर पड़ेगा। राठौर ने केंद्रीय वाणिज्यिक मंत्री से आग्रह किया है कि देश हित में इस निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए इसे लागू न करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपनी अंतरात्मा से प्रदेश के सेब बागवानों से किये गए वादों को पूरा करने का आग्रह करते हुए कहा है कि विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क शतप्रतिशत किया जाना चाहिए,जैसा कि उन्होंने बागवानों से वादा किया था।

Related posts