शिमला, 11 जनवरी 26 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उभरते कलाकार आर्यन हरनोट एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर नज़र आने जा रहे हैं। आर्यन दंगल टीवी के अपकमिंग सीरियल ‘सजन घर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखेंगे। यह धारावाहिक 14 जनवरी से प्रतिदिन रात 8:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। शो का निर्माण मशहूर प्रोड्यूसर गुल खान ने किया है, जो इससे पहले इमली, कुबूल है, इस प्यार को क्या नाम दूं और जादू तेरी नज़र जैसे लोकप्रिय सीरियल दे चुकी हैं।
सीरियल ‘सजन घर’ में आर्यन हरनोट देवेन के किरदार में दिखाई देंगे। देवेन एक प्रतिष्ठित और समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखता है। उसकी ज़िंदगी में उस समय बड़ा मोड़ आता है, जब वह एक अनाथ लड़की से प्रेम कर बैठता है। देवेन के पिता इस रिश्ते के खिलाफ होते हैं और हालात ऐसे बनते हैं कि लड़की की मौत हो जाती है। इस घटना के लिए देवेन अपने पिता को जिम्मेदार ठहराते हुए घर छोड़ देता है। हालांकि, देवेन का परिवार उससे बेहद प्यार करता है। कहानी इसी भावनात्मक संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है कि क्या परिवार उसे दोबारा घर लौटने के लिए मना पाएगा या नहीं। शो में रिश्तों, प्रेम, पछतावे और पारिवारिक भावनाओं को संवेदनशील तरीके से दर्शाया जाएगा।
गौरतलब है कि आर्यन हरनोट इससे पहले भी कई चर्चित टीवी धारावाहिकों में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वे बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन, दिया और बाती हम, परवरिश, फुलवा और कामना जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं। अब ‘सजन घर’ के जरिए आर्यन एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने को तैयार हैं।

