RHNN
एक्सपर्ट्स एडवाइजएजुटेन्मेंटकरियरकिड्स कार्नरक्राइमज़े बातट्रेंडिंग न्यूज़धर्म-संस्कृतिनारी शक्तियुवात्मालोकमंचसंपादकीयसेर-सपाटा

160 करोड़ के पार पहुंची ‘आरआरआर’, 9 दिन में की इतनी नेट कमाई!

एसएस राजामौली की आरआरआर रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में राम चरण और कोमाराम भीम के रूप में जूनियर एनटीआर स्टारर पीरियड एक्शन फिल्म सबपर भारी पड़ रही है। ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के संग्रह को पछाड़ते हुए हिन्दी बेल्ट पोस्ट-पैन्डमिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली फिल्म के रूप में उभरी है।’

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने साझा किया कि मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ के कारण, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में जोरदार कमाई की है और शनिवार, 2 अप्रैल को 20 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन हासिल किया है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा, “#RRR (हिन्दी) रैम्पेज मोड पर- कल की तुलना में दूसरे शनिवार को लगभग 50% की वृद्धि दर्ज की गई। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि इसका डे-9 कलेक्शन 20 करोड़ रुपए तक हुआ है।’

फिल्म ‘आरआरआर’ ने शुक्रवार को 31.7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन अंतिम आंकड़ों के हिसाब से किया। इसमें तेलुगू संस्करण की कमाई 14.04 करोड़ रुपए, हिंदी की 13.5 करोड़ रुपए और 4.16 करोड़ रुपए कमाई तमिल, कन्नड़ और मलयालम संस्करणों की मिलाकर रही।

Related posts