RHNN
Uncategorizedक्राइमलोकमंच

29 ग्राम चिट्टा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

शिमला-06 जनवरी (rhnn) : Special investigation Unit (SIU) टीम शिमला ने 29 ग्राम चिट्टा के साथ दो व्यक्तिओं को दबोचा । मामला बालूगंज ठाणे में दर्ज किया गया है । सोलन से आने वली HRTC बस की तलाशी ली गई । इसमें दो व्यक्तिओं को पुलिस ने निश्ले पदार्थ के साथ पकड़ा । दोनों व्यक्ति शिमला के कुमारसैन तहसील के रहने वाले हैं । पुलिस ने  नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) 1985 एक्ट  के तहत केस दर्ज किया है । SIU टीम मामले की छानबीन केर रही है । जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्ति डर गए थे । जब उनकी तलशी ली गई तो पोटली में चिट्टा मिला । चिट्टा उनके पास कहाँ से आया और इसकी सप्लाई कहाँ की जा रही थी , पुलिस यह जानने की कोशिश केर रही है ।

Related posts

10:28