RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

युवक व युवती चिट्टे के साथ गिरफ्तार

सोलन 28 मार्च (rhnn) : कसौली में NH-5 पर कार सवार दो युवक व एक युवती को 16 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम NH-05 पर गश्त पर थी। इसी दौरान C.R.P.F गेट धर्मपुर में सोलन की तरफ जा रहे वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आल्टो कार (HP 63C-0505) परवाणू की तरफ से सोलन की ओर जा रही है। जिसमें दो युवक व एक युवती सवार है, तीनों नशे का धंधा करते है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस के अनुसार एसआईयू की टीम एनएच 5 पर गश्त पर थी। इसी दौरान धर्मपुर में सोलन की तरफ जा रहे वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आल्टो कार (एचपी 63सी -0505) परवाणू की तरफ से सोलन की ओर जा रही है। जिसमें दो युवक व एक युवती सवार है, तीनों नशे का धंधा करते है। पुलिस ने आल्टो कार को चैकिंग के लिए रोका तो कार में दो युवक व एक युवती सवार थे। तलाशी लेने पर गाड़ी के डैशबोर्ड से 16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related posts