RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

8.24 ग्राम चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार

सोलन/शिमला-02 जुलाई (rhnn) : सोलन जिला के दभोटा चौकी के तहत प्रकाश ढाबा के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने दबिश देकर कमरे में मौजूद दो युवकों से 8.24 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान शुभम कुमार निवासी नालागढ़ व सिकंदर सिंह निवासी गांव गाजीपुर, थाना किरतपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएचओ नालागढ़ कुलदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह चिट्टा कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है।

Related posts