RHNN
Uncategorizedक्राइमट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अमृतसर की महिला गिरफ्तार

कांगड़ा /शिमला-03 जुलाई (rhnn) : जिला कांगड़ा में मकलोडगंज के निजी होटल में पुलिस ने सेक्स रेकेट का भंडाफोड़ करते हुए अमृतसर की महिला सहित पंजाब की दो युवतियों को रेस्क्यू किया है। सैक्स रैकेट चलाने वाली आरोपी महिला अमृतसर (पंजाब) की है।

जानकारी के मुताबिक मकलोडगंज में देह व्यापार की अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस व एजेंसियों को गुप्त सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मकलोडगंज के समीप निजी होटल में जाल बिछाकर दबिश दी और मौके पर देह व्यापार में संलिप्त मीनू चड्डा व दो युवतियों को रेस्क्यू किया। मौके पर रेस्क्यू की गई युवतियां पंजाब की हैं। सरगना युवतियों को पांच हजार रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध करवाती थी।

एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मकलोडगंज व धर्मशाला पुलिस थाना की टीम ने बताया कि उक्त महिला धर्मशाला, मकलोडगंज और भागसूनाग में बाहरी राज्यों की लड़कियों को लाकर देह व्यापार करवाती है। सरगना से देह व्यापार से जुड़े पूछताछ की जा रही है, इससे कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related posts