RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

मौसम बदलेगा करवट, बारिश ओलावृष्टि की संभावना

शिमला-27 मार्च (rhnn) : सूबे में एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से लेकर पहली अप्रैल तक ओलावृष्टि सहित गरजना और बिजली गिरने के साथ वर्षा व बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। पहली अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान ऊना में 31.4 डिग्री जबकि राजधानी शिमला में 19.7 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 2.2 डिग्री व शिमला में 10.4 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है।

Related posts