RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

भाजपा वॉशिंग पाउडर मशीन, दागी साफ धुलकर निकलता है बाहर : विक्रमादित्य सिंह

शिमला-30 मार्च (rhnn) : हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पूरी मजबूती से उतरेगी। यह बात PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है संभावित है कि इसी दिन हिमाचल के प्रत्याशियों के नामों की सूची भी आएगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद 3 अप्रैल को मंडी में पहली बैठक की जाएगी और चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए उपचुनाव में प्रतिभा सिंह को भारी समर्थन मिला था। जो इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगा। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को पूरा विश्वास दिलाना चाहेंगे कि पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का उपचुनाव भी मंडी संसदीय क्षेत्र के लाहुल स्पिति विधानसभा क्षेत्र में होना है जल्द ही वहां का दौरा भी किया जाएगा औ रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो गारंटियां देने का वायदा किया था वह भी पूरा कर दिया है। सीएम सुक्खू के नेतृत्व में सरकार को 15 महीने का कार्यकाल पूरा किया है। विपरीत परिस्थितियों में मजबूती के साथ काम किया है। आपदा से उभरने के लिए सरकार ने 4500 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है। लेकिन केंद्र की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली। आपदा में प्रदेश को 15000 करोड़ का नुकसान हुआ है। लेकिन केंद्र ने 500 करोड़ से ज्यादा मदद NDRF और SDRF के अलावा नहीं की है। भाजपा बार बार केंद्रीय योजनाओं का जिक्र करती है लेकिन कोई सहायता नहीं मिली है 2700 करोड़ सड़कों के लिए मिला है यह सभी राज्यों को मिला है। PMGSY के तहत यह पैसा मिला है। 80 से 85 फीसदी टेंडर प्रक्रिया कोड ऑफ कंडक्ट से पहले सड़कों के लिए पूरी हो चुकी है। यह पैसा सड़कों पर ही खर्च किया जाएगा। इसलिए चुनाव का इस प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा 17 नए वैली ब्रिज खरीदे 244 नई मशीनें भी खरीदी गई हैं। यदि कोई अन्य आवश्यक जरूरतें होंगी तो चुनाव आयोग से इसके लिए अनुमति ली जाएगी।

प्रदेश सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम, यूनिवर्सल कार्टन इस सेब सीजन से शुरू किया जाएगा, दूध की खरीददारी, महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी भी पूरे प्रदेश के अंदर लागू कर दिया है। 800 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है। हालांकि भाजपा ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाकर इसे रोकने का काम किया है जिसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इलेट्रॉल बॉन्ड को बंद करने का जो निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है। लेकिन दूसरी ओर भाजपा विपक्षी पार्टियों को गला दबाने का प्रयास कर रही है। जो भारतीय जनता पार्टी में जाता है उसके सारे केस रातोरात खत्म किए जाते हैं। भाजपा वॉशिंग पाउडर मशीन बन चुकी है जहां दागी साफ धुलकर बाहर निकलता है।

Related posts

21:30