RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

लंबित एरियर और ग्रेच्युइटी भुगतान पर विशेष चर्चा, 23 अगस्त को होगी पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक

शिमला 21 अगस्त 2025 (RHNN) : पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, खण्ड टूटू जिला शिमला की बैठक 23 अगस्त को टूटू स्थित क्रिसेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक लक्ष्मी नारायण मंदिर में दोपहर तीन बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता टूटू ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष भाग चंद चौहान और महासचिव भूप राम ने बताया कि बैठक में पेंशनरों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर ‘सदस्यता अभियान’ और ‘जनजागरण अभियान’ की भी शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को संशोधित लीव-इनकैशमेंट, कम्यूटेशन ग्रेच्युइटी, 13 प्रतिशत लंबित एरियर और चिकित्सा बिलों का भुगतान दो वर्षों से लंबित है। इन मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी। जिला अध्यक्ष भाग चंद चौहान ने बताया कि हाल ही में टूटू ब्लॉक के लिए नियुक्त प्रभारी और पदाधिकारी भी बैठक में विशेष रूप से शामिल होंगे, ताकि भविष्य की रणनीति तय की जा सके। बैठक में मदन लाल शर्मा, मीरा ठाकुर, योगराज शर्मा, नंदलाल शमी, रमेश ठाकुर, पूर्ण चंद शर्मा, राकेश शर्मा, प्यारेलाल शर्मा और राम स्वरूप ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

Related posts