RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

भराड़ा में पंचायत घर बनाने की दिशा में किया जाएगा कार्य : विक्रमादित्य सिंह

शिमला 24 अगस्त 2025 (RHNN) : ग्राम पंचायत भराड़ा में भी मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह कहा कि यह नई पंचायत बनी है। यहां जल्द ही पंचायत घर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। पंचायत घर के लिए भूमि चयन कर लिया गया है। इसके बाद आगामी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी। इस पंचायत को फसल प्रभावित क्षेत्र में सम्मिलित किया जाएगा। 35 लाख रुपये से दो पुल जैशी से बलाबल और भराड़ा के पास बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत की सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। प्रोजेक्ट प्रभावितों को रोजगार दिलवाने के लिए हम सक्रियता से कार्य करेंगे।

हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक निदेशक हरि किशन हिमराल, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य रीना कश्यप, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर पंचायत सुन्नी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव जगदीश वर्मा, प्रकाश कमल, बीडीसी सदस्य दीप्ति कश्यप, नेक चंद वर्मा, दलीप शर्मा, कुसुम वर्मा, ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बसंतपुर दीपक शर्मा, ग्राम पंचायत बाग प्रधान रीना, उप प्रधान मोहर चंद, दुष्यंत अत्री, ख़ेम राज भंडारी, घनश्याम, गिरीश भंडारी, महिला मंडल सराय, पलगेड की सदस्य सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Related posts