RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

एचपीयू शिक्षा विभाग में “एक पौधा माँ के नाम” कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने लगाया 20 पौधे

शिमला 30 अगस्त 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में शनिवार को “एक पौधा माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. चमन लाल, आचार्य अजय कुमार अत्री, डॉ. युद्धवीर, डॉ. कनिका हांडा सहित पीएचडी शोधार्थी, एमए शिक्षा और एमएड के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. चमन लाल ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक स्थायी स्मृति बनाने का प्रयास है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी माँ के नाम पर पौधा लगाकर इस मुहिम का हिस्सा बनें और हरित भविष्य के निर्माण में योगदान दें। वहीं, आचार्य अजय कुमार अत्री ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग परिसर में 20 गमलों में पौधों का रोपण किया गया।

Related posts