शिमला 03 सितम्बर 2025 (RHNN) : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शोघी में निर्माणाधीन सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी का निमार्ण कार्य 13.75 करोड़ की अनुमानित लागत से बनकर तैयार होगा। अभी तक 7.50 लाख रूपये खर्च किए जा चुके है। निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने आश्वसन दिया कि शेष धनराशि शीघ्र जारी कर दी जाएगी ताकि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके। यह भवन सात मंजिल में बनकर तैयार होगा और इसमें 30 बेड की सुविधा रहेगी। सीएचसी स्टाफ के लिए आवास की सुविधा भी तैयार की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने शोघी में प्रस्तावित बस स्टेंड साईट का भी निरीक्षण किया। इसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष जानकारी रखते हुए कहा कि चयनित भूमि लंबे समय तक एचपीसीएल के पास लीज पर रही है। लेकिन पिछले कई सालों से एचपीसीएल इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है। भूमि एवं मौजूदा आधारभूत ढांचे को परिवहन विभाग के नाम करने की प्रक्रिया चली हुई है लेकिन अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। मंत्री ने निर्देश दिए कि इसकी सारी औपचारिकताएं तुरंत पूरी की जाएं ताकि एफआरए मंजूरी के लिए आवेदन किया जा सके। उन्होंने कहा कि यहां पर बस स्टेंड बनने से 08 पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। यहां से लोकल बसें की आवाजाही शुरू होगी, वहीं शिमला शहर में जाम की समस्या में काफी हद तक निजात मिलेगा। पिछले लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग है।