शिमला 04 सितम्बर 2025 (RHNN) : भारी बारिश से प्रभावित परिवारों को अब राहत मिलनी शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत चनोग में आपदा से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रधान मनोज कुमार और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष जिया लाल ठाकुर ने शिमला ग्रामीण के उपमंडल दंडाधिकारी मंजीत शर्मा से मुलाकात कर पीड़ितों के लिए मुआवजा और नए मकान बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग उठाई।
एसडीएम मंजीत शर्मा ने मौके पर ही दो परिवारों को फौरी राहत प्रदान की। ग्राम बलैण के राकेश शर्मा पुत्र राम चंद और ग्राम शाहल के मोहन लाल को दस-दस हजार रुपये और तिरपाल दिए गए। यह राशि वार्ड सदस्य बॉवी , प्रियंका शर्मा और भू-राजस्व अधिकारी के माध्यम से सौंपी गई। वहीं, ग्राम चनोग के मदन लाल पुत्र सूरत राम को पांच हजार रुपये और तिरपाल दिए गए। सुजाना गांव के नेक राम को भी तिरपाल उपलब्ध कराया गया।
प्रधान मनोज कुमार ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों को हर संभव राहत दिलाई जाएगी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी कर्मचारी ने राहत वितरण में लापरवाही या आनाकानी की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।