शिमला 08 सितम्बर 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश के ठियोग उपमंडल के चियोग (बागड़ी) की बेटी अदिति चंदेल ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बेंगलुरु में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। अदिति के पिता राजिंदर चंदेल ए.जी. ऑफिस शिमला में वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता आशा चंदेल गृहिणी हैं।
अदिति ने प्रारंभिक शिक्षा महेश्वरी पब्लिक स्कूल चियोग से प्राप्त की और +2 नॉन मेडिकल डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला से की। इसके बाद उन्होंने नीट हमीरपुर से बी.टेक की डिग्री हासिल की। बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं अदिति कक्षा 5 से स्नातक तक लगातार छात्रवृत्ति प्राप्त करती रहीं। उनकी यह सफलता न केवल परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा भी बनी है।