RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

एडीसी ने सदोह के आपदा प्रभावित परिवार को दी फौरी राहत

नादौन/शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : एडीसी अभिषेक गर्ग ने शुक्रवार को नादौन उपमंडल के आपदा प्रभावित गांवोें मनसाई, करड़ी और सदोह का दौरा करके नुक्सान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने गांव सदोह में मकान ध्वस्त होने से बेघर हुए ज्ञान चंद के परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की और राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित परिवार की भरपूर मदद की जा सके।

एडीसी ने इस क्षेत्र में धंस रही जमीन का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन की स्थिति को देखते हुए इस क्षेत्र का भू-गर्भ सर्वे भी करवाया जाएगा, ताकि जमीन के धंसने के कारणों का पता लगाया जा सके और उसके अनुसार आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र सिंह जुबलानी, गलोड़ के तहसीलदार केशव सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts