RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

सेंट बीड्स कॉलेज में छात्राओं ने अंगदान के लिए दिखाया उत्साह

शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : शिमला के सेंट बीड्स कॉलेज में शुक्रवार को सेवा पखवाड़े के तहत अंगदान जागरूकता शिविर लगाया गया जहां छात्राओं ने उत्साह दिखाकर अंगदान की शपथ ली। सोटो के ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर नरेश ने बताया कि अंक दान एक नया जीवन है। 18 साल की उम्र पूरी कर चुका हर व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से अंगदान की शपथ ले सकता है।

अंगदान से संबंधित सही जानकारी व भ्रम होने की वजह से अधिकतर लोग अंगदान करने से पीछे हट जाते हैं। इसीलिए अगर लोगों में पहले से अंगदान को लेकर प्राप्त जानकारी होगी तभी ऐसे मौके जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र समाज में अंगदान और नेत्रदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वह अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें ताकि किसी की जिंदगी बचसके। मौजूदा समय में अभी तक 3379 लोगों ने आनलाइन माध्यम से अंगदान का शपथ पत्र भरा है।

Related posts