शिमला 19 सितंबर 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गुरुवार को ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छता अभियान’ और स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हुई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कुलपति ने कहा कि स्वच्छता केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में ग्रीन एनर्जी सेंटर भी स्थापित किया गया है, जो पर्यावरण शुद्धिकरण की दिशा में अहम कदम है। कार्यक्रम में सुलभ इंटरनेशनल सर्विस ऑर्गनाइजेशन, हिमाचल प्रदेश शाखा और स्वच्छ भारत मिशन का विशेष सहयोग रहा। सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारी विनय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की और धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और सुलभ के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने परिसर की सफाई कर कचरा प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम में कुलसचिव ज्ञान सागर नेगी, अधिष्ठाता योजना आचार्य जोगिन्दर सिंह धीमान, अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद् आचार्य हरी मोहन, परीक्षा नियंत्रक आचार्य श्याम लाल कौशल, निदेशक सीडीओई आचार्य प्रदीप कुमार, मुख्य छत्रपाल आचार्य रोशन लाल जिंटा और मुख्य सुरक्षा अधिकारी जी.डी. शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।अभियान अब 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा।