RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

पेंशनर्स संगठनों ने भरी हुंकार, जिला मुख्यालयों में होगा धरना

बिलासपुर/शिमला 04 सितम्बर 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक गुरुवार को परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश के 17 पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मौजूदा सरकार की नीतियों पर कड़ा रोष जताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अक्तूबर 2025 के पहले सप्ताह से सभी जिला मुख्यालयों पर जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों की कार्यकारिणियों को तुरंत तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के महासचिव भूप राम वर्मा, भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष ब्रह्मा नंद, हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा, हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर, एचपी सचिवालय वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा, विद्युत परिषद पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.एस. डटवालिया, लोकल अर्बन बॉडी पेंशनर्स संघ के प्रधान शिव सिंह सैन, पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन भाटिया सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

संयुक्त संघर्ष समिति में नई नियुक्तियां भी की गईं। भूप राम वर्मा को अतिरिक्त महासचिव और सैन राम नेगी को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। बैठक के अंत में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष चेत राम वर्मा ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।

Related posts