RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

पेंशनर्स की राज्य स्तरीय बैठक में सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम, शीतकालीन सत्र में घेराव की चेतावनी

शिमला, 07 नवम्बर (RHNN) : हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति की राज्य स्तरीय बैठक समिति के चेयरमैन सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में मंडी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हुई, जिसमें अठारह संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मंडी जिला के संयोजक हेम सिंह ठाकुर ने विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया, जबकि मंच का संचालन अतिरिक्त महासचिव भूप राम वर्मा ने किया। बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति के महासचिव इन्द्र पाल शर्मा ने सभी प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार पेंशनर्स की समस्याओं पर तत्काल बैठक नहीं बुलाती तो आने वाले शीतकालीन सत्र में धर्मशाला में विधानसभा का घेराव किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो शिमला सचिवालय की ओर भी कूच किया जाएगा।

बैठक में पेंशनरों ने कई लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। इनमें 01 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक रिटायर हुए पेंशनरों की संशोधित ग्रैच्युटी, कम्युटेशन और लीव इनकैशमेंट का भुगतान, पांच वर्षों से लंबित चिकित्सा बिलों का निपटारा, 13 प्रतिशत महंगाई राहत और बकाया 111 माह एरियर की अदायगी शामिल है। इसके अलावा लोकल अर्बन बॉडी, परिवहन निगम, विद्युत बोर्ड और पुलिस पेंशनरों से संबंधित लाभों के नियमित भुगतान एवं समान सुविधाओं की मांग भी उठाई गई। अंत में चेयरमैन सुरेश ठाकुर ने साफ कहा कि पेंशनरों की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है और सरकार को जल्द समाधान करना होगा अन्यथा व्यापक आंदोलन अवश्य होगा।

Related posts