शिमला 26 सितंबर 2025 (RHNN) : हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की बैठक शुक्रवार को राजभवन शिमला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता लेडी गवर्नर एवं अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा जानकी शुक्ल ने की। बैठक में शिमला स्थित आश्रमों व अस्पतालों में आगामी “दिवाली वितरण” कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इस वर्ष दिवाली पर आश्रमों और अस्पतालों में वितरित की जाने वाली सामग्री की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने कहा कि सामग्री की दरें हिमकारा उन्नयन समिति, हिमफेड तथा स्वयं सहायता समूहों से ली जाएंगी, ताकि उचित दरों के साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जा सके। इसके उपरांत सचिव राज्यपाल एवं राज्य रेडक्रॉस महासचिव चन्द्र प्रकाश वर्मा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में राज्य में आई आपदा के दौरान रेडक्रॉस की ओर से राज्यपाल महोदय के नेतृत्व में आपदाग्रस्त जिलों का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की गतिविधियों में समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की जरूरत है, ताकि जरूरतमंदों की सेवा बड़े पैमाने पर की जा सके। बैठक में राज्यपाल महोदय के परिसहाय गुरतेग सिंह, राजभवन सचिवालय के नियंत्रक संत राम, अस्पताल कल्याण अनुभाग की कार्यकारी सदस्या डॉ. किम्मी सूद सहित 25 सदस्याएँ उपस्थित रहीं। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिवाली वितरण-2025 को सफलतापूर्वक आयोजित करना और अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुँचाना रहा।