RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

अत्याधुनिक न्यूरोसर्जरी से पार्किंसंस और डिप्रेशन के मरीजों को राहत :डॉ. निशित सावल

शिमला 26 सितंबर 2025 (RHNN) : फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने न्यूरोलॉजिकल और मानसिक विकारों के इलाज में एक और उपलब्धि दर्ज की है। यहां डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) और वेगल नर्व स्टिमुलेशन (वीएनएस) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से मरीजों की जिंदगी में नई रोशनी आई है।

शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. निशित सावल ने बताया कि पार्किंसंस से जूझ रहे 64 वर्षीय मरीज पर डीबीएस तकनीक अपनाई गई। लंबे समय से हाथ-पांव और सिर कांपने, अंगों की अकड़न और बोलने में दिक्कत जैसी परेशानियों से जूझ रहे मरीज को दवाओं से कोई राहत नहीं मिल रही थी। परामर्श के बाद टीम ने डीबीएस सर्जरी का निर्णय लिया। मस्तिष्क में लगाए गए इलेक्ट्रोड से नियंत्रित विद्युत आवेग दिए गए, जिससे मोटर संबंधी लक्षणों में सुधार हुआ। सर्जरी के बाद मरीज अब सामान्य जीवन जी रहा है।

इसी तरह, 70 वर्षीय महिला जो करीब तीन दशकों से अवसाद की गंभीर समस्या से जूझ रही थीं, उन पर वीएनएस तकनीक अपनाई गई। छाती के बाईं ओर लगाए गए पतले इलेक्ट्रोड से महिला को अवसाद से राहत मिली और अब उनकी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। डॉ. सावल ने बताया कि फोर्टिस मोहाली उत्तर भारत का पहला अस्पताल है, जो एनसीआर से बाहर इन उन्नत तकनीकों की 24×7 सुविधा उपलब्ध कराता है। यह तकनीक न केवल पार्किंसंस बल्कि अवसाद और मिर्गी के मरीजों के लिए भी नई उम्मीद लेकर आई है।

Related posts