शिमला 10 अक्टूबर (RHNN) : संत निरंकारी मिशन का 78वां वार्षिक संत समागम इस वर्ष 31 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक समालखा हरियाणा स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर आयोजित किया जाएगा। समागम का विषय इस बार ‘आत्ममंथन’ निर्धारित किया गया है। यह आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। समागम की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं। श्रद्धालु भक्त निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में जुटे हैं। कोई मंच और पंडाल तैयार कर रहा है तो कोई सफाई, जल व भोजन व्यवस्था में सहयोग दे रहा है। मुख्य द्वार का निर्माण भी अंतिम चरण में है, जो प्रेम, समरसता और आत्मिक एकता का प्रतीक बनेगा।
संत निरंकारी मिशन के अनुसार, देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस भव्य समागम में भाग लेने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर निरंकारी सेवादल के अनुशासित सेवादार तैनात रहेंगे, जो आगंतुकों का स्वागत कर उन्हें निर्धारित आवास स्थलों तक पहुँचाएंगे। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि सच्ची सेवा वही है जिसमें तन, मन और धन तीनों की पवित्रता समाहित हो। समागम केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मानवता, शांति और प्रेम का ऐसा पर्व है, जहाँ ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना साकार होती है। श्रद्धालु भक्तों में समागम को लेकर गहरी आस्था और उल्लास देखा जा रहा है।