RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

हिमाचल उच्च न्यायालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन धरने में होगी शामिल

शिमला 10 अक्टूबर (RHNN) : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 17 अक्टूबर को जिला स्तर पर होने वाले संयुक्त संघर्ष समिति के सांकेतिक धरना प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सहमति पत्र शुक्रवार को उप-प्रधान डी.एस. ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति के अतिरिक्त महासचिव भूप राम वर्मा को जिला पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में सौंपा।

इस अवसर पर भूप राम वर्मा ने एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति के बैनर तले अब तक 18 संगठनों ने अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया है। डी.एस. ठाकुर ने कहा कि उनका संगठन 17 अक्टूबर को जिलाधीश कार्यालय के बाहर होने वाले सांकेतिक धरना प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लेगा। इस मौके पर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व महासचिव के.आर. चौहान और रमेश शर्मा भी मौजूद रहे।

Related posts