RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

शिमला-30 दिसंबर (rhnn) : जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत भोलाड़ के गांव भोलाड़ निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक भाद्र सिंह सेहटा व जगदीप सेहटा और नरेन्द्र सेहटा ने पूरे परिवार सहित शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई आपका कांग्रेस पार्टी में विश्वास प्रकट करने पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करती है॥

Related posts