जम्मू /शिमला 14 अगस्त 2025 (RHNN) : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दुर्गम पहाड़ी गांव चोसिटी में गुरुवार को हुए भीषण बादल फटने से आई अचानक बाढ़ में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सीआईएसएफ के दो जवान भी शामिल हैं। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। जैसे-जैसे दिन बीतता गया, मृतकों की संख्या बढ़ती रही और आशंका है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। शाम ढलते ही राहत व बचाव दल ने मलबे में दबे 167 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच चोसिटी गांव में हुई, जो मचैल माता मंदिर जाने वाले मार्ग का अंतिम मोटरेबल बिंदु है। यहां 25 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक मचैल माता यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए थे। मचैल माता मंदिर, जो समुद्रतल से करीब 9,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, तक की 8.5 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा चोसिटी से शुरू होती है।