RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

हिमाचल–पंजाब में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 1500 करोड़ की मदद का किया ऐलान

शिमला 09 सितम्बर 2025 (RHNN) :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। पीएम ने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा जिलों में तबाही का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद धर्मशाला में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट अधिकारियों से ली।बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य को 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पीएम मोदी ने मंडी, कुल्लू और चंबा के 18 प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी आपबीती भी सुनी। उन्होंने एक साल की बच्ची नितिका से भी मुलाकात की, जिसने जून में बादल फटने से आई बाढ़ में अपने माता-पिता और दादी को खो दिया था। प्रधानमंत्री ने नितिका को टॉफी दी और गोद में लेकर दुलार किया।

Related posts