RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

लोक कल्याण मेला 17 व 18 को एमसी कार्यालय ऊना में

ऊना/शिमला 15 सितंबर 2025 (RHNN) : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 17 व 18 सितंबर को एक विशेष अभियान के अंतर्गत नगर निगम ऊना के कार्यालय सभागार में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी दी कि लोक कल्याण मेले का मुख्य मकसद पथ विक्रेताओं एवं स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय सहायत उपलब्ध करवाना और उनकों डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना है।

एडीसी ने बताया कि लोक कल्याण मेले के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नए आवेदनकर्ताओं का पंजीकरण, स्वीकृत ऋणों का वितरण, बैंक से लौटे आवेदन प्रक्रियाओं का पुनः संचालन, लंबित आवेदन स्वीकृति में सहायता, डिजिटल ऑनबोर्डिंग के माध्यम से लाभार्थियों का पंजीकरण किया जायेगा और एफएसएसएआई के सहयोग से स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने नगर निगम ऊना से पंजीकृत सभी पथ विक्रताओं से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाएं।

Related posts