शिमला 21 सितंबर 2025 (RHNN) : राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और रोमांचक मुकाबले खेले गए। ब्वॉयज अंडर-17 वर्ग के फाइनल में शिमला के युग ठाकुर ने अपने ही शहर के तनय रावत को हराकर खिताब जीता। इस वर्ग में कांगड़ा के राघव सूद और अथर्व वर्मा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। गल्र्ज अंडर-17 वर्ग में कांगड़ा की रुद्रांशी ने शिमला की आरारत्रिका को हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर शिमला की गीतांजलि और आध्या द्विवेदी रहीं।
ब्वॉयज अंडर-15 वर्ग में शिमला के अद्वय ब्राम्टा ने आयान तोमर को हराया। वहीं, अंडर-19 वर्ग में कांगड़ा के नमन भट्टनागर ने चंबा के श्रेयांश को मात देकर खिताब जीता। इस वर्ग में कांगड़ा के अथर्व और चंबा के स्वजय तीसरे स्थान पर रहे। गल्र्ज अंडर-19 वर्ग में रुद्रांशी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए शिमला की आरारत्रिका को हराया। तीसरा स्थान मंडी की एंजिलियाना और शिमला की दिशिता नारंग ने साझा किया। वरिष्ठ पुरुष वर्ग में कांगड़ा के नमन भट्टनागर ने ए.जी.एच.पी. के अभिषेक जग्गी को हराकर खिताब जीता। सैमीफाइनल तक पहुंचने वाले शिमला के युग ठाकुर और चंबा के स्वजय तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में शिमला की दिशिता नारंग ने कांगड़ा की रुद्रांशी को हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर कांगड़ा की भाग्य गुलेरिया और शिमला की उर्वशी शर्मा रहीं।
समापन अवसर पर टेबल टेनिस फैडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व वरिष्ठ संयुक्त सचिव यशपाल राणा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर संघ सचिव आधिश राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमनाथ प्रामनिक, जिला सचिव अभय लखनपाल, अलकेश सैनी और जसवंत गांगटा भी उपस्थित रहे।