RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

HPU में सरकाघाट स्टूडेंट्स एसोसिएशन का भंडारा, आपदा पीड़ितों के लिए जुटाया राहत कोष

शिमला 24 सितंबर 2025 (RHNN) : HPU में बुधवार को सरकाघाट स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने नवरात्रि के पावन अवसर पर हलवा-चना भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इस अवसर पर एसोसिएशन ने धर्मपुर आपदा प्रभावितों के लिए राहत कोष भी एकत्रित किया। एसोसिएशन ने पारदर्शिता बनाए रखते हुए एकत्र की गई धनराशि सीधे स्कैनर के माध्यम से पीड़ित परिवारों के खातों में भेजी। इससे न केवल समय पर मदद सुनिश्चित हुई बल्कि छात्रों के इस प्रयास की सराहना भी हुई।

एसोसिएशन की वाइस चेयरमैन समीक्षा ने कहा कि संगठन केवल सरकाघाट और धर्मपुर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर के छात्र हितों की आवाज समय-समय पर उठाता रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य छात्रों के साथ-साथ समाज के हितों की भी रक्षा करना है। कार्यक्रम संयोजक रोहन ठाकुर ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा छात्र समस्याओं को मजबूती से उठाने के साथ-साथ सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी करता है। उन्होंने छात्रों को ऐसे आयोजनों में आगे आने के लिए प्रेरित किया।

Related posts