शिमला, 23 अक्टूबर (RHNN) : हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, शिमला शहरी इकाई का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को अध्यक्ष मदन लाल शर्मा की अगुवाई में शिमला विधायक हरीश जनारथा से मिला।प्रतिनिधिमंडल ने शहर के पेंशनरों की समस्याओं एवं मांगों से विधायक को अवगत करवाया। इस दौरान पेंशनरों ने आग्रह किया कि शिमला शहर में पेंशनर्स की बैठकों व कार्यों के संचालन हेतु प्राथमिकता के आधार पर एक कक्ष (कमरा) आवंटित किया जाए।
महासचिव सुभाष वर्मा ने बताया कि शिमला शहर में वर्तमान में लगभग 16,500 पेंशनर्स हैं, जिन्हें अपने सामूहिक कार्यों व बैठकों के लिए स्थायी स्थान की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन इस मांग को लेकर स्थानीय विधायक से यह दूसरी बार मुलाकात कर रही है। विधायक हरीश जनारथा ने पेंशनरो की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि बुजुर्ग पेंशनर्स की इस उचित मांग को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विषय पर जल्द ही संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कमरे के आवंटन को लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र शर्मा, महासचिव सुभाष वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष तथा नारायण दास भी मौजूद रहे।

