RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

शिमला बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान

शिमला, 31 दिसंबर 25 (RHNN) : शिमला बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष बुनेश पाल एवं सचिव पुनीत धानटा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1,11,111 रुपये का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे योगदान पीड़ित मानवता और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा। उन्होंने शिमला के चक्कर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अधिसूचना जारी करने तथा न्यायिक परिसर चक्कर के भवन के रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts