RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़युवात्मालोकमंच

राष्ट्रीय ताईक्वांडो में अरनव का कांस्य, प्रदेश का नाम रोशन

शिमला, 10 जनवरी 26 (RHNN) : छत्तीसगढ़ में हाल ही में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी अरनव टेग्टा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अरनव ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में कठिन मुकाबलों के बीच उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में वह कई बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुका है।अरनव टेग्टा, पुत्र सुभाष टेग्टा (शशि टेग्टा), निवासी ग्राम घोड़ना, डॉ. देहा, तहसील ठियोग, जिला शिमला के रहने वाले हैं। कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि अरनव इससे पहले भी पिछले वर्ष राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुका है।

अरनव की इस सफलता के पीछे उनके पिता सुभाष टेग्टा का अहम योगदान रहा है, जो स्वयं एनआईएस प्रमाणित कोच हैं और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम के ताईक्वांडो कोच के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। पिता के मार्गदर्शन में अरनव ने तकनीकी दक्षता और मानसिक मजबूती विकसित की। अरनव की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related posts