RHNN
Uncategorizedट्रेंडिंग न्यूज़लोकमंच

डीडीयू अस्पताल नर्सेज एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, ईशा ठाकुर बनीं प्रधान

शिमला, 09 जनवरी 26 (RHNN) : दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला की नर्सेज एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हो गए। चुनाव प्रक्रिया के तहत ईशा ठाकुर को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। चुनाव में अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। हिमानी कबीर को उप प्रधान, सुषमा शर्मा को महासचिव तथा कल्पना को संयुक्त सचिव चुना गया। वहीं तमन्ना चौहान को प्रेस सचिव और शारदा जस्ता को सलाहकार नियुक्त किया गया।
इसके अलावा नीलम गुप्ता, रजनी और पूनम को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि नीरज शर्मा को संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया। नवनिर्वाचित प्रधान ईशा ठाकुर ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन पूरी निष्ठा से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर मरीजों के हित में भी बेहतर कार्य प्रणाली विकसित की जाएगी। चुनाव संपन्न होने के बाद अस्पताल परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी गईं और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Related posts