शिमला-05 जून (rhnn) : प्रदेश के बागवानों के लिए राज्य सरकार के एचपीएमसी के सीए स्टोर में सेब भंडारण दर में प्रति माह 40 पैसे प्रति किलो की कटौती की गई है, जिसका सीधा फायदा बागवानों को मिलेगा। यह बात रविवार को रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कही। बागवानी मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष तक एचपीएमसी के सीए स्टोर में बागवानों के लिए भंडारण दर प्रति माह दो रुपये प्रति किलो थी, जबकि व्यापारियों के लिए 2.10 रुपये तय थी।अब सरकार ने प्रदेश के हजारों बागवानों को फायदा पहुंचाने के लिए इसमें 40 पैसे की कटौती की है। अब बागवान 1.60 रुपये और व्यापारी 1.90 रुपये चुकाएंगे। यूनिवर्सल कार्टन लागू करने को लेकर पूछे सवाल पर बागवानी मंत्री ने कहा कि इस वर्ष के अंतिम बजट सेशन में हमने फैसला लिया था कि इस वर्ष सेब का व्यापार मंडियों में किलो के हिसाब से होगा। इस वर्ष 24 किलो से ऊपर सेब पैकिंग के कार्टन या क्रेट मार्केट में न उतारने पर भी फैसला लिया गया है।